कार्यक्रम में पूर्व जिला जज एन. के. राजौरिया, पूर्व कर्नल उमाशंकर शर्मा, श्री संजय विद्यर्थी, श्री अनूप वर्मा, श्री संत प्रकाश प्रधान, अधिवक्ता के. के. शर्मा जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजू नंद, वरिष्ठ समाजसेवी श्री मृदुल नंद समेत कई पदाधिकारी रहे मौजूद.

LUCKNOW : दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को “सामाजिक स्वाभिमान से सत्ता की ओर” संगठन द्वारा लखनऊ स्थित गोतमी होटल में एक भव्य सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से पधारे सभी जिलों के पदाधिकारियों को मनोयन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
पूर्व जिला जज श्रीमान एन. के. राजौरिया रहे मौजूद : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला जज श्रीमान एन. के. राजौरिया एवं पूर्व कर्नल श्रीमान उमाशंकर शर्मा उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने कर-कमलों से पदाधिकारियों को मनोयन पत्र वितरित किए. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी. के. वर्मा ने अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादायी संबोधन से कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया तथा संगठन के उद्देश्य — “सामाजिक स्वाभिमान से सत्ता की ओर” — को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का आह्वान किया.

सम्मानित साथी रहे उपस्थित : कार्यक्रम में पूर्व जिला जज, पूर्व कर्नल उमाशंकर शर्मा, श्री संजय विद्यर्थी, श्री अनूप वर्मा, श्री संत प्रकाश प्रधान, अधिवक्ता के. के. शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजू नंद, वरिष्ठ समाजसेवी श्री मृदुल नंद, पूर्वांचल के शेर श्री जे. पी. नंद, अभियंता श्री रामवीर, संत कबीर नगर से पधारे युवा नेता श्री राहुल, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह, रायबरेली से प्रदेश सचिव श्री सतीश, प्रदेश सचिव डॉ. सुरेंद्र एवं श्री ऋषभ, सीतापुर से श्री आवास जी एवं उनके पूज्य पिता, लखनऊ जिलाध्यक्ष श्री आर. डी. नंद, उपाध्यक्ष श्री हरेंद्र कुमार राजेश, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री संकल्प, श्री मनीष तथा अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार सहित अनेक जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.