डॉ० नम्रता सूरी ने इस सेमिनार में आये सभी अतिथियों को सेमिनार के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा उन्होने कहा कि शहर में फिजियोथेरेपी से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर समय-समय पर सेमिनार का आयोजन किया जाता रहेगा।

LUCKNOW : फिजियोथेरेपी की द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार PHYSEM-2025 का आयोजन लखनऊ में किया गया। लन्दन अकादमी ऑफ स्पोर्ट्स एंड हेल्थ साइंस व मयोफंक्शनल पोस्यचुरल रहाबिलिटेशन साइंस, स्पेन द्वारा होटल रेग्नेंट में फिजियोथेरेपी की द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार PHYSEM-2025 का आयोजन किया गया। सेमिनार में चार सौ से ज्यादा फिजियोथेरेपिस्ट उपस्थित रहेे। सेमिनार मे एक विजिस्ट तकनीक वाइब्रेशन साइंस द्वारा स्ट्रोक, न्यूरो व आर्थो बीमारियों तथा उसके समाधान के बारे मे बताया गया।

सेमिनार का उद्घाटन पी0आर0ओ0 डिफेन्स मंत्री डाॅ0 राघवेन्द्र शुक्ला, पूर्व आई0ए0एस0 श्री दिवाकर त्रिपाठी, समाजसेवक अमित गुप्ता व अल्पसंख्यक मंत्री हज कमेटी डाॅ0 एहितशाम हुदा ने किया। सेमिनार मे मुख्य वक्ता लन्दन अकादमी ऑफ स्पोर्ट्स एंड हेल्थ साइंस, यूके के एसोसिएट डायरेक्टर, प्रोफेसर डॉ0 सैय्यद मोहम्मद वारिस ने बताया कि वाइब्रेशन साइंस द्वारा हम मरीजों को स्ट्रोक व स्ट्रेस से निजात दिला सकते है। डॉ० वारिस ने कई देशों मे वाइब्रेशन द्वारा उपचार किया है व काफी फिजियोथेरेपिस्टों को इस आधुनिक तकनीक के बारे मे सिखाया है। भारत मे यह सेमिनार दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने इस सेमिनार के आयोजक सचिव डाॅ0 संजय शुक्ला को सेमिनार के सफल आयोजन के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस तरह की सेमिनार का आयोजन समय-समय पर होना बहुत जरूरी हैं। इससे लोगों को फिजियोथेरेपी से सम्बन्धित नई तकनीकियों के बारे में जानकारी होती है और उनको यह पता चलता है कि फिजियोथेरेपी के द्वारा विभिन्न गम्भीर बीमारियों का इलाज सम्भव है।

सेमिनार मे डॉ० अलेक्स, जिन्होंने पेरू देश से ऑनलाइन होकर मयोफेसिअल की आधुनिक तकनीक के बारे में बताया व डॉ० सिल्वा डी रोका ने अपने रेकॉर्डेड लेक्चर मे पोस्चर के रहाबिलिटेशन पर बताया। साथ ही सेमिनार में लखनऊ के सीनियर फिजिओथेरेपिस्ट अपोलो हॉस्पिटल के डॉ० योगेश मंध्यान ने पेलविक फ्लोर व एरा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ० सुमित अस्थाना ने न्यूरो रहाबिलिटेशन पर चर्चा की। सेमिनार में विभिन्न प्रकार के स्थायी दर्द का फिजियोथेरेपी के माध्यम से समाधान के बारे में बताया गया। इसके साथ ही भाग-दौड़ भरे जीवन में विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याओं और दर्द के निवारण में फिजियोथेरेपी की भूमिका पर भी चर्चा हुई। सेमिनार के कोषाध्यक्ष डॉ० विष्णु मूर्ति पाठक ने सेमिनार में आये सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की चिकित्सा प्रणाली में फिजियोथेरेपी की एक अहम भूमिका है। फिजियोथेरेपी का सही उपयोग करके काफी लोगों को घुटने के प्रत्यारोपण से बचाया जा सकता है। उन्होनें कहा कि नई तकनीक ने फिजियोथेरेपी को और अधिक कारगर बनाया है। लेजर थेरेपी ऐसी ही एक तकनीक है। इसमें लेजर के माध्यम से लोगों को शरीर के विभिन्न अंगों के दर्द से निजात दिलाई जाती है। डॉ० नम्रता सूरी ने इस सेमिनार में आये सभी अतिथियों को सेमिनार के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा उन्होने कहा कि शहर में फिजियोथेरेपी से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर समय-समय पर सेमिनार का आयोजन किया जाता रहेगा। इस मौके पर विभिन्न कंपनियों ने फिजियोथेरेपी के आधुनिक उपकरण के स्टाल भी लगाए। सेमिनार में शहर के फिजियोथेरेपिस्टों को विभिन्न टाइटल के साथ सम्मानित भी किया गया।सेमिनार मे डॉ० ब्रजेश त्रिपाठी, डॉ० तेजवीर सिंह, डॉ० सुमित श्रीवास्तव,डॉ० सुरेन्द्र गौतम आदि उपस्थित रहे व आयोजको ने इन्हे सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में विभिन्न शहरों से आये फिजियोथेरेपिस्ट समेत भारी मात्रा में छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।



