सार्वजनिक खुले स्थानों पर कुर्बानी तथा खुले रूप में मांस ले जाने पर प्रतिबन्ध होगा. सॉलिड वेस्ट/अवशेष नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थान पर ही एकत्र किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.

UP NEWS: ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व दिनांक 17.06.2024 को मनाया जाना प्रस्तावित है. इस पर्व पर बड़ी संख्या में सुन्नी एवं शिया समुदाय द्वारा ईदगाहों/मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की जायेगी उसके उपरान्त कुर्बानियां की जायेंगी. विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इस पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु लखनऊ पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम सुनिश्चित किये गये हैं.
खुले स्थान पर कुर्बानी रहेंगी प्रतिबन्ध : सार्वजनिक खुले स्थानों पर कुर्बानी तथा खुले रूप में मांस ले जाने पर प्रतिबन्ध होगा. सॉलिड वेस्ट/अवशेष नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थान पर ही एकत्र किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.
सोशल मीडिया पर नज़र : इस दौरान अभिसूचना तन्त्र सक्रिय रहेगा तथा सोशल मीडिया माध्यम जैसे- फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प, इन्स्टाग्राम आदि पर तकनीकी टीमों द्वारा विशेष निगरानी रखी जायेगी.
