मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 90 देशों ने इस शान्ति वार्ता में भाग लिया, अब देखना यह होगा कि कितनी कारगर साबित होती हैं यह बैठक.

SWITZERLAND PEACE SUMMIT: स्विटजरलैंड में चल रहे 2 दिन के यूक्रेन पीस समिट में यूरोपीय देशों के लीडर्स के साथ बड़ी मात्रा में देशों ने पार्टिसिपेट किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार : बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 90 देशों ने इस शान्ति वार्ता में भाग लिया, अब देखना यह होगा कि कितनी कारगर साबित होती हैं यह बैठक.
लगभग दो साल से जारी रूस और यूक्रेन की यह जंग रुकने का नाम नहीं ले रही, अब इस जंग को रुकवाने में और कई तरीको का सहारा लिया जा रहा हैं, जिसमे स्विट्ज़रलैंड की पीस समिट भी हैं.