मौजूदा समय मे प्रमुख सचिव, सावर्जनिक उद्यम पद पर तैनात मो. मुस्तफा को सितंबर, 2021 में प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम के पद पर भेजा गया था.

MOHAMMAD MUSTAFA : यूपी कैडर, 1995 बैच के जाने माने IAS ऑफिसर मोहम्मद मुस्तफा ने वीआरएस के लिए अप्लाई किया है.
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग मे किया अप्लाई : मौजूदा समय मे प्रमुख सचिव, सावर्जनिक उद्यम पद पर तैनात मो. मुस्तफा को सितंबर, 2021 में प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम के पद पर भेजा गया था. इससे पहले लेबर कमिश्नर के पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं, मोहम्मद मुस्तफा. अब उन्होंने नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग मे VRS के लिए अप्लाई किया हैं.
ईमानदार की छवी के साथ बनाई पहचान : मोहम्मद मुस्तफा की पहचान एक अलग तरह के ऑफिसर के रूप मे की जाती हैं, काम के प्रति सख्त और निहायती ईमानदारी से काम के लिए अपनी छाप छोड़ने वाले मोहम्मद मुस्तफा केंद्र मे भी अपनी सेवा दे चुके हैं, वह PM नरेंद्र मोदी के कार्यकाल मे सिडबी के चेयरमैन जैसे अहम पदों पर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.