G7 के ग्रुप मे कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं, यह ग्रुप मानवीय मूल्यों की रक्षा, लोकतंत्र की रक्षा….

G7 : इसे जी-7 के नाम से जाना जाता हैं यानी ग्रुप ऑफ सेवन, जिसमे दुनिया की 7 सकसे बड़ी विकसित अर्थव्यवस्था का एक मज़बूत संगठन हैं, यह संघठन आर्थिक मुद्दों के साथ वैश्विक मुद्दों को लेकर चर्चा करता हैं.
कौन से 7 देश शामिल : G7 के ग्रुप मे कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं, यह ग्रुप मानवीय मूल्यों की रक्षा, लोकतंत्र की रक्षा, मानवाधिकारों की रक्षा, अंतर्राष्ट्रीय शांति जैसे मुद्दों पर काम करता हैं.
क्या होता हैं अंत मे : 2 दिन तक चलने वाली इस बैठक के अंत मे यानी दूसरे दिन एक सूचना जारी की जाती है, जिसमें विभिन्न विषयों पर सहमति वाले बिंदुओं का जिक्र होता है.
किस देश मे होती हैं बैठक : यह सम्मेलन हर साल 2 दिनों तक चलता है, इन सातों देश मे से कोई एक देश इसकी अध्यक्षता करता हैं और उस देश मे विभिन्न मुद्दों पर इसकी चर्चा होती हैं, आपको बता दे कई देश इसके आमंत्रित सदस्य भी होते हैं. विभिन्न वैश्विक मुद्दे इस सम्मलेन मे मुख्य होते हैं.
G7 2024 SUMMIT : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 सम्मेलन में भाग लेने के लिए वह आज इटली रवाना होंगे, बता दे तीसरे कार्यकाल मे PM की शपथ के बाद यह पहला दौरा हैं.