आज कल देखा जाता हैं कि लोग कई सिम एक ही ID पर चलाते हैं, और कई बार ऐसा भी होता हैं कि हमारे नाम से हो सकता हैं, कोई और भी व्यक्ति सिम चला रहा हो.
SIM : आज कल देखा जाता हैं कि लोग कई सिम एक ही ID पर चलाते हैं, और कई बार ऐसा भी होता हैं कि हमारे नाम से हो सकता हैं, कोई और भी व्यक्ति सिम चला रहा हो और इसकी जानकारी हमें नहीं होती हैं कि हमारे नाम से कोई और भी सिम चला रहा हैं, इससे हमारे फसने का खतरा भी बना रहता हैं तो आज हम इसके लिए एक उपाए बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने सिम की जानकारी पता कर सकते हैं.
देखे स्टेप्स :
Step 1 : tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाये.
Step 2 : एक बॉक्स होगा जिसमे अपना मोबाइल नंबर डालें फिर OTP डाल कर लॉगिन करें.
Step 3 : आपकी ID से चलने वाले सभी sim की details मिल जाएगी अगर लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है, जिसे आप नहीं चला रहे. तो आप रिपोर्ट कर सकते हैं.
Report करें :
Step 3 को फॉलो करने के बाद आपको पता चलता हैं की कोई ऐसा sim जो आप नहीं चला रहे तो उसी पर Not My Number को सिलेक्ट करें, उसके बाद नीचे एक ऑप्शन Report का होगा उस पर क्लिक कर दें.
Report करने के बाद एक टिकट ID रिफरेंस नंबर दिया जाता है. और उसके बाद ही नंबर बंद कर दिया जाएगा और आपके आधार कार्ड से हटा लिया जाएगा.