Whatsapp पर स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन आ गया हैं, अब आप भी आराम से अपने व्हाट्सएप्प की स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं.
WHATSAPP SCREEN SHARE: Whatsapp पर स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन आ गया हैं, अब आप भी आराम से अपने व्हाट्सएप्प की स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं, पर धयान रहे स्क्रीन शेयर करने पर सामने वाला आपके मोबाइल में वो सब देख सकेगा जो आप कर रहे हैं. चलिए देखते हैं कैसे होता हैं व्हाट्सएप्प में स्क्रीन शेयर.
Whatsapp पर स्क्रीन शेयर करने के स्टेप्स:
Step 1: आपका WhatsApp अपडेट होना चाहिए नहीं हैं तो अपडेट ज़रूर कर ले.
Step 2: स्क्रीन जिसको भी आप शेयर करना चाहते हैं, उसको whatsapp call करें, call स्टार्ट के साथ नीचे की तरफ एक आइकन पर फॉरवर्ड वाला ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें.
Step 3: Start now पर क्लिक करें, इसके बाद आपके मोबाइल में होने वाली सारी गतिविधि जिसको अपने स्क्रीन शेयर किया हैं, दिखने लगेगी.