मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी…
EBRAHIM RAISI: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का 19 मई की शाम एक हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गयी थी, उन्हें आज दफनाया जाना हैं.
कौन कौन होगा शामिल : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी, इराकी पीएम मोहम्मद शिया अल सुडानी और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के साथ, आखिरी विदाई देने के लिए तालिबान के डिप्टी पीएम मुल्ला बरादर, हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिए आदि नेता भी होंगे उपस्थित.
क्या हुआ था 19 मई को : रविवार को राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन का हेलीकॉप्टर पूर्वी अजरबैजान के पश्चिमी प्रांत के जोफा क्षेत्र के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस हेलीकाप्टर में ईरानी राष्ट्रपति सहित विदेश मंत्री भी प्रांत के दौरे पर थे. उन्होंने अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीव के साथ दोनों देशों की सीमा पर एक बांध परियोजना का उद्घाटन किया था, जिसके बाद ही राष्ट्रपति का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और हेलीकाप्टर में मौजूद सभी लोगो की मौत हो गयी थी.