जस्टिस चित्तरंजन दाश ओडिशा हाई कोर्ट में एडिशनल जज के रूप में भी काम कर चुके हैं, उसके बाद उन्हें 2022 को कलकत्ता हाई कोर्ट में जज बनाया गया था.
JUSTICE CHITTARANJAN DAS : सोमवार 20 मई को कलकत्ता हाई कोर्ट जस्टिस चित्तरंजन दाश रिटायर्ड हो गए, उन्होंने अपनी स्पीच में कहा कि वे RSS के सदस्य हैं.
अपने रिटायर्मेन्ट समारोह के दौरान बोले : अपने रिटायर्मेन्ट समारोह में उन्होंने कहा कि यदि RSS उन्हें किसी भी सहायता या ऐसे किसी काम के लिए बुलाता है, जिसे करने में मैं सक्षम हूं तो संगठन में वापस जाने के लिए तैयार हूं. कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आएगी, लेकिन मैं स्वीकार करता हूं कि मैं RSS का सदस्य था और अभी भी हूं. जस्टिस दाश ने अपनी स्पीच में कहा कि RSS के मुझ पर बहुत एहसान है. मैं बचपन से लेकर युवावस्था तक वहां रहा हूं.
बता दें जस्टिस चित्तरंजन दाश ओडिशा हाई कोर्ट में एडिशनल जज के रूप में भी काम कर चुके हैं, उसके बाद उन्हें 2022 को कलकत्ता हाई कोर्ट में जज बनाया गया था.