भरवारी कस्बा के मेहता रोड निवासी महेंद्र कुमार गुप्ता हुए, साइबर फ़्रॉड का शिकार, महेंद्र ने बताया कि सोमवार दोपहर साढ़े 11 बजे उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया, फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए….
FRAUD CALL: भरवारी कस्बा के मेहता रोड निवासी महेंद्र कुमार गुप्ता हुए, साइबर फ़्रॉड का शिकार, महेंद्र ने बताया कि सोमवार दोपहर साढ़े 11 बजे उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया, फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनकी बेटी ड्रग्स के साथ पकड़ी गई है, छुड़वाने के लिए 2 लाख की मांग की गयी, महेंद्र के ट्रांसफर करने के बाद, ख़बर न फैलने का डर दिखा कर 2 लाख रूपये की और मांग की गयी, मगर महेंद्र ने 1 लाख ही ट्रांसफर किये, महेंद्र ने टोटल 3 लाख रूपये ट्रांसफर किये, जिसके बाद महेंद्र ने अपनी लड़की को कॉल लगाया तो पता चला वो कंपनी में हैं, तो महेंद्र को मालूम हुआ की वो साइबर फ़्रॉड का शिकार हुए हैं, महेंद्र ने मामला पुलिस के संज्ञान में लाया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.