सिब्बल ‘कोवर्ट: द साइकोलॉजी ऑफ वॉर एंड पीस’ किताब के विमोचन पर बोल रहे थे, उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया.
KAPIL SIBBAL: सोमवार को राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा कि अनुच्छेद-370 को निरस्त करना एक सियासी फैसला था.
किताब के विमोचन पर बोले सिब्बल : सिब्बल ‘कोवर्ट: द साइकोलॉजी ऑफ वॉर एंड पीस’ किताब के विमोचन पर बोल रहे थे, उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया. आपको इसको निरस्त करने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि कश्मीर में भारत के 99 फीसदी कानून पहले से ही लागू थे. विमोचन के दौरान सिब्बल कहते हैं कि कश्मीर अब भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं हैं, बल्कि हमारी सरकार और कश्मीर के लोगों के बीच का मुद्दा है.