गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, उन्होंने कहा कि CAA के तहत हर एक शरणार्थी को नागरिकता दी जाएगी.

CAA: गृह मंत्रालय ने पहली बार CAA के तहत नागरिकता दी, गृह मंत्रालय के अनुसार पहली बार 14 लोगों को भारत की नागरिकता दी गई है. मंत्रालय की तरफ से यह बताया गया हैं कि 14 लोगों को CAA के सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं.
क्या कहा गृह मंत्री अमित शाह ने : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, उन्होंने कहा कि CAA के तहत हर एक शरणार्थी को नागरिकता दी जाएगी. बता दें केंद्र सरकार ने 11 मार्च 2024 को CAA देशभर में लागू कर दिया था.
क्या हैं CAA : बता दें नागरिकता संशोधन कानून, 2019 यानी CAA भारत के तीन पड़ोसी मुस्लिम बाहुल्य देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान करता हैं, इसमें दिए प्रावधान के अनुसार दिसंबर 2014 तक इन देशों में किसी न किसी प्रताड़ना का शिकार होकर जो लोग भारत में शरण लिए हुए हैं, जैसे इन देशों के गैर-मुस्लिम माइनोरिटी हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोग भी शामिल हैं, उनको नागरिकता देने का प्रावधान करता हैं.