2025 चुनाव में बांकीपुर से 98,299 वोट लेकर राजद की रेखा कुमारी को 51,936 वोटों के बड़े मार्जिन से हराया. वर्तमान में वे बिहार के बांकीपुर विधानसभा से विधायक हैं.

DELHI : राजनीतिक चर्चाओं को लगाम देते हुए बीजेपी ने बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री और युवा नेता नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. जिसके बाद उनकी ताजपोशी और उनका नाम सुर्खियों में है. अब वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जगह लेंगे.
कहा से पूरी की पढ़ाई : कई बार से बीजेपी के विधायक रहने वाले नबीन की शुरुआती पढ़ाई पटना के संत माइकल हाई स्कूल से हुई. वहां से 1996 में CBSE से 10वीं पास की उसके बाद फिर 12वीं के लिए दिल्ली चले गए और 1998 में CSKM पब्लिक स्कूल नई दिल्ली से इंटरमीडिएट पूरा किया.
पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पद संभालते हुए उन्होंने 2006 में पटना (पश्चिम)से उपचुनाव जीतकर विधानसभा में एंट्री की उसके बाद बांकीपुर सीट से लगातार जीतते आ रहे हैं. 2010, 2015, 2020 और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की. 2025 चुनाव में बांकीपुर से 98,299 वोट लेकर राजद की रेखा कुमारी को 51,936 वोटों के बड़े मार्जिन से हराया. वर्तमान में वे बिहार के बांकीपुर विधानसभा से विधायक हैं.
PM मोदी ने दी प्रतिक्रिया : PM मोदी लिखते है, वे अपने विनम्र स्वभाव के साथ जमीन पर काम करने के लिए जाने जाते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता आने वाले समय में हमारी पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएगी. भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई.



