पूर्व भारतीय कर्नल वैभव की हुई मौत, बता दें सोमवार यानी 13 मई को इस्त्राइल और हमास जंग के बीच गज़ा में संयुक्त राष्ट्र यानी UN एजेंसी के लिए कर रहे थे काम.

VAIBHAV AND UN: इस्त्राइल हमले के बीच पूर्व भारतीय कर्नल वैभव की हुई मौत, बता दें सोमवार यानी 13 मई को इस्त्राइल और हमास जंग के बीच गज़ा में संयुक्त राष्ट्र यानी UN एजेंसी के लिए काम कर रहे, एक पूर्व सैनिक जिनका नाम कर्नल वैभव अनिल काले था, की मौत हो गई हैं. जानकारी के अनुसार वह जम्मू-कश्मीर राइफल्स में भी अपनी सेवा दें चुके थे. वैभव की मौत पर देश दुख में है.
विदेश मंत्रालय शव लाने के प्रयास में : विदेश मंत्रालय के अनुसार सरकार वैभव के शव को भारत लाने के लिए लगातार UN के संपर्क में है, बता दें इस मामले को लेकर UN ने भी दुख जताया है. वैभव की मौत उस समय हुई, जब वे रफा में मानवीय मदद पहुंचा रहे थे, इसी दौरान इजराइली टैंक ने उन पर हमला कर दिया था, जिस कारण उनकी मौत हो गयी.