छात्रों के लिये बड़ी खुशखबरी हैं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी UP Board ने 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया हैं.

UP BOARD: छात्रों के लिये बड़ी खुशखबरी हैं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी UP Board ने 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया हैं. शामिल होने वाले छात्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर फॉर्म fill कर सकते हैं.
कम्पार्टमेन्ट परीक्षा की अंतिम तिथि : जो छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनको बता दे आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2024 है. कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ, छात्र 31 मई तक यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड सुधार परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और यूपी बोर्ड के सभी नियमों को ध्यान से पढ़ ले.
क्या हैं कंपार्टमेन्ट परीक्षा का नियम : कृपया परीक्षार्थी ध्यान दे इस परीक्षा के लिये कुछ नियम बनाये गए जिसके अनुसार फॉर्म को फिल करें, परीक्षा के लिये नियम यह हैं कि यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट परीक्षा के अंतर्गत परीक्षार्थी जिस एक विषय में असफल हुए थे, उसकी परीक्षा दे सकते हैं. अगर कंपार्टमेंट की बात करें तो इसके अंतर्गत दो विषयों में से किसी एक विषय की ही परीक्षा दे सकते हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से संबंधित परीक्षार्थी किसी एक विषय में कृषि भाग एक एवं दो में निर्धारित विषयों में किसी एक प्रश्न पत्र में एवं व्यावसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्न पत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए अर्ह माने जाएंगे.
website-upmsp.edu.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं