ED की गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में दाखिल की गयी याचिका पर प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ नें सुनवाई की, मुख्यमंत्री केजरीवाल को स्पेशल बेंच के पास जाने को कहा है.
SC AND KEJARIWAL : CM अरविन्द केजरीवाल की तरफ से ED की गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में दाखिल की गयी याचिका पर प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ नें सुनवाई की, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को स्पेशल बेंच के पास जाने को कहा है.
केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता हुए पेश : वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में पेश हुए थे, केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने उन्हें जस्टिस संजीव खन्ना की स्पेशल बेंच के पास जाने का निर्देश दिया.
क्या कहा CJI नें : सीजेआई ने कहा कि जस्टिस संजीव खन्ना की स्पेशल बेंच आपके मामले की आज ही सुनवाई करेगी. केजरीवाल की याचिका पर अब जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ सुनवाई करेगी. जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ में जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस बेला त्रिवेदी भी शामिल हैं.