भारत अगले तीन दशकों में 9 से 10 फीसदी की दर से बढ़ने का लक्ष्य रखे. यह बात अमिताभ कांत नें भारतीय उद्योग परिसंघ के दक्षिण क्षेत्रीय वार्षिक बैठक में कहा.
AMITABH KANT: G20 में भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने गुरुवार को कहा कि भारत अगले तीन दशकों में 9 से 10 फीसदी की दर से बढ़ने का अनिवार्य रूप से लक्ष्य रखे. यह बात उन्होंने भारतीय उद्योग परिसंघ के दक्षिण क्षेत्रीय वार्षिक बैठक में कहा.
क्या हैं अनुमान : इस बैठक में अमिताभ कांत ने अनुमान जताया कि यदि भारत 10 फीसदी की दर से बढ़ता है, तो इसका मतलब यह है, कि भारत का सकल घरेलू उत्पाद 35 लाख डॉलर से अधिक हो जाएगा और देश की प्रति व्यक्ति आय करीब 24,000 डॉलर होगी. अमिताभ कांत यह भी कहते है कि हमारा लक्ष्य 7 या 7.5 फीसदी नहीं हो सकता है.
10 फीसदी की दर से बढ़ना : अमिताभ कांत कहते हैं कि हमें आगामी तीन दशकों की अवधि में 10 फीसदी की दर से बढ़ना होगा, भारत केवल सेवा क्षेत्र के बलबूते आगे नहीं बढ़ सकता है. भारत को विनिर्माण, स्मार्ट शहरीकरण और कृषि के बलबूते भी आगे बढ़ना होगा.
कौन हैं अमिताभ कांत : आपको बताते चले अमिताभ कांत नें भारत में हुई G20 की अहम बैठक में शेरपा का पद ग्रहण किया था, भारत की G20 में दिखी महत्वपूर्ण डिप्लोमेसी में अमिताभ कांत की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती हैं.