आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे अभिनेता अपनी चमक बिखेरते हुए नजर आएंगे और साथ ही साथ मशहूर सिंगर एआर रहमान और सोनू निगम भी अपनी प्रस्तुति देगे.
IPL 2024 : IPL फैन्स तैयार हो जाये आईपीएल के आगाज़ के लिए, आज से आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत होंगी, आपको बताते चले इस टूर्नामेंट की शुरुआत गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के बीच मुकाबले से होगी. आईपीएल के फैन्स का इंतजार अब खत्म हो जायेगा, नाईट के रोमांच के लिए क्रिकेट फैंस पूरा साल इंतजार करते हैं, लेकिन अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है.
बॉलीवुड के सितारे लगाएंगे चार चाँद : आईपीएल हमेशा से अपनी ओपनिंग सेरेमनी के लिए प्रसिद्ध रहा है, इस बार भी आयोजकों ने आईपीएल की रंगारंग शुरुआत की धमाकेदार तैयारियां की है, इसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे अभिनेता अपनी चमक बिखेरते हुए नजर आएंगे और साथ ही साथ मशहूर सिंगर एआर रहमान और सोनू निगम भी अपनी प्रस्तुति देगे.
IPL Schedule