केजरीवाल की टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, शुक्रवार सुबह इस मामले की हो सकती है सुनवाई.
CM KEJARIWAL : देर रात केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल की टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जानकारी के मुताबिक इस पर सुप्रीम कोर्ट ने किसी बेंच का गठन नहीं किया है. बताया यह भी जा रहा हैं कि शुक्रवार सुबह इस मामले की सुनवाई हो सकती है, आपको बताते चले इससे पहले 9 बार ईडी के समन पर केजरीवाल पेश नहीं हुए थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी नें गिरफ्तार कर लिया है.
9 वीं बार समन : ईडी द्वारा भेजे गए 9 समन के बाद भी केजरीवाल पूछाताछ के लिए पेश नहीं हुए थे, 21 मार्च की शाम ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची और उनसे 2 घंटे तक पूछताछ की इसी दौरान केजरीवाल के घर बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी वहां जमा होने लगे थे. स्थिति बनी रहे इसको लेकर प्रशासन ने वहां धारा 144 लगा दिया था. गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल को अपने साथ ईडी मुख्यालय ले गई.
नहीं मिली हाई कोर्ट से राहत : इससे पहले हाईकोर्ट ने 21 मार्च को शराब घोटाले मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की गिरफ्तारी से बचने के लिए दी गई याचिका पर किसी भी तरह की अंतरिम सुरक्षा देने का आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था. इस बेंच में दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस मनोज जैन की पीठ थी.