लखनऊ में सीआरपीसी की धारा – 144 लागू, अफवाह फैलाने वालो पर पैनी नज़र, आचार संहिता का उल्लंघन करना IPC की धारा -188 और अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दण्डनीय अपराध माना जायेगा.
LUCKNOW NEWS: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीआरपीसी की धारा – 144 लागू कर दी गयी हैं, आपको बताते चले आने वाले लोकसभा चुनाव, होली व रमज़ान को देखते हुए यह आदेश जारी किये गए हैं और इसके उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के आदेश भी दिए गए हैं, यह आर्डर JPC Law and Order Upendra Agrawal की तरफ से जारी किये गए हैं.
क्या है पुलिस के आदेश में : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र सभी राजनीतिक दलो और चुनाव से किसी भी प्रकार से सम्बद्ध समस्त व्यक्तियों/कार्यकर्ताओं/संगठनों/संघो द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए 19 मार्च 2024 से धारा -144 सीआरपीसी जारी की गयी है, आचार संहिता का उल्लंघन करना IPC की धारा -188 और अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दण्डनीय अपराध माना जायेगा.