मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है, जानकारी के मुताबिक रोडवेज बसों में जागरुकता संदेश बजाए जाएंगे.
LOKSABHA ELECTION 2024: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है, जानकारी के मुताबिक रोडवेज बसों में जागरुकता संदेश बजाए जाएंगे और साथ ही साथ बस अड्डों पर लगी एलईडी स्क्रीन पर चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई ”मैं भारत हूं” क्रिएटिव का डिस्प्ले होगा, जिससे मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाई जा सके.
चुनाव आयोग का पत्र : इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से परिवहन निगम को पत्र भेजा गया है. चुनाव आयोग का कहना है कि मतदाता जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों का इस्तेमाल किया जाएगा.
कितने प्रतिशत मतदान : रिकार्ड्स के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनावों में कुल 91 करोड़ मतदाताओं में से तकरीबन 67.11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला यही अगर 2014 में कुल मतदान की बात करें तो यह 66.40 प्रतिशत दर्ज किया गया था.