शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे सुरीर थाना क्षेत्र में एक युवक की सुआ घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
MATHURA CRIME : शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे सुरीर थाना क्षेत्र में एक युवक की सुआ घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
क्या था मामला : जानकारी के मुताबिक हेमंत नाम का लड़का 31 दिसंबर 2022 को एक युवती को लेकर फरार हो गया था, जिसको लेकर लड़की के स्वजन ने थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. जानकारी के अनुसार पुलिस ने लगभग 20 दिन बाद युवती को बरामद कर लिया था और उसके बाद पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ उस लड़की ने युवक के पक्ष में बयान दे दिया था. प्रेम प्रसंग को लेकर नाराज घरवालों ने युवती की दूसरी जगह शादी करवा दी थी.
आरोप के अनुसार : युवक हेमंत युवती के ससुरालीजन को परेशान करने लगा, युवक की हरकतों से लड़की के स्वजन उससे रंजिश रखने लगे. शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे युवक की सुआ घोंपकर हत्या कर दी गई, आपको बताते चले कि आरोपित शव को छोड़कर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस ने जांच कर युवती के तीन स्वजन को हिरासत में लिया है.