UPPSC ने 17 मार्च को प्रस्तावित PCS PRE की परीक्षा को स्थगित कर दिया हैं
UP NEWS: UPPSC ने 17 मार्च को प्रस्तावित PCS PRE की परीक्षा को स्थगित कर दिया हैं, जानकारी के अनुसार यह परीक्षा जुलाई में नई तारीखों के ऐलान के बाद होंगी, आपको बताते चले 220 पदों की जगह के लिए पांच लाख से ज्यादा के आवेदन आये हैं.