Manipur Violence: मणिपुर में फिर से हालात बिगड़ते नज़र आ रहे हैं, उपद्रीवियों के द्वारा पत्थरबाज़ी की और आसपास के खड़े वाहन को आग के हवाले कर दिया गया इस तरह पुलिस की जवाबी कार्यवाही में कई उपद्रवीं घायल होने की खबर हैं.
पुलिस ने घटना की जानकारी दी: 15 feb देर रात हथियारों से लैस एक भीड़ ने चूराचाँदपुर जिले के पुलिस अधिकक्षक के ऑफिस पर हमला बोल दिया उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए RAF द्वारा जवाबी कार्यवाही की गयी, उपद्रवियों को भागना पड़ा.