CM Yogi: पिछले साल UP इन्वेस्टर समिट में मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियो और शिक्षकों की एक टीम बनाई थी, इस टीम में 48 लोग थे, पूरी टीम का शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया था. मुख्यमंत्री ने बताया की इस विशेषज्ञ टीम के क्या काम होंगे.
क्या काम होंगे टीम के: इन्वेस्टर्स समिट में हुए इन्वेस्ट को धरातल पर उतरना जिससे युवाओ को रोज़गार पैदा होए.
मैन पावर के स्केल को स्किल में बदलना, युवाओ को टेबलेट और फ़ोन के माध्यम से केंद्र व राज्य की हर स्कीम से जोड़ना आदि जैसे महत्वपूर्ण काम सौपे गए हैं.