Lucknow University News: अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम 2024 के तीन दिवसीय नेतृत्व समागम में आज दूसरा दिन हैं, जिसमे UGC के चेयरमैन का सम्बोधन होगा व साथ ही साथ आरएसएस के सह-सरकार्यावह का भी सम्बोधन होगा बताया जा रहा हैं कि शिक्षा जगत से और बड़ी हस्तियाँ भी शामिल होंगी.
विद्या भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संस्थागत नेतृत्व समागम में कई सत्र होंगे जिसमे कई हस्तियों का सम्बोधन होगा.
UGC के चेयरमैन प्रो. एम.जगदीश कुमार
आरएसएस के सह-सरकार्यावह डॉ कृष्ण गोपालजी
नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फोरम के चेयरमैन प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे के साथ साथ कई शिक्षा जगत की हस्तियाँ शामिल होंगी.