आईजीआईसीएम लखनऊ ने भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के चार शानदार वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए “सहकारिता वॉकथॉन 2025” का आयोजन किया.

LUCKNOW : सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के गठन के गरिमामयी 4 वर्ष पूर्ण होने पर इंदिरा गाँधी सहकारी प्रबंध संस्थान,लखनऊ द्वारा बॉकाथॉन का आयोजन किया गया.

आईजीआईसीएम लखनऊ ने भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के चार शानदार वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए “सहकारिता वॉकथॉन 2025” का आयोजन किया. वॉकथॉन ने सहकारी क्षेत्र को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाने के मंत्रालय के प्रयासों के लिए एक अच्छे कार्य के रूप में कार्य किया. यह पहल युवाओं के बीच सहकारी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए आईजीआईसीएम की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
इस मौके पर कर्नल प्रशांत मिश्रा, डिप्टी डायरेक्ट मनीष मिश्रा व मीडिया प्रभारी हुजैफा अख्तर समेत लगभग 100 लोगो ने अपनी भागीदारी दर्ज की.