परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 40%, पिछड़ा वर्ग को 36.5%, अन्य पिछड़ा वर्ग को 34%, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति को 32% एवं सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को 32 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.

BSSC : बिहार में निकली भर्ती आपको बताते चले बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC) के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है.
21 अक्टूबर से स्टार्ट हुई प्रक्रिया : वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 21 अक्टूबर से स्टार्ट कर दी गई है. ऑनलाइन माध्यम से बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinebssc.com पर जाकर या इस पेज से फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन के लिए पेमेंट करने के लिए लास्ट डेट 21 नवंबर एवं फॉर्म पूरा करने की लास्ट डेट 24 नवंबर 2025 निर्धारित है.
इन स्टेप्स के साथ भरे फॉर्म : पहले onlinebssc.com पर विजिट करें. उसके बाद भर्ती से सम्बंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर मांगी गई डिटेल दर्ज कर पंजीकरण करना होगा. इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म भरे और फिर शुल्क जमा करने के बाद सबमिट कर दें.
ऐसे होगा चयन : अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा. रिटेन टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट में भाग लेना होगा. परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 40%, पिछड़ा वर्ग को 36.5%, अन्य पिछड़ा वर्ग को 34%, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति को 32% एवं सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को 32 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.




