कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि सिद्दरमैया के बेटे यतीन्द्र ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री अपने करियर के अंतिम चरण में हैं और उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें जारकीहोली जैसे किसी व्यक्ति को मार्गदर्शन देना चाहिए, जिससे शिव कुमार के खेमे को लग जाये सत्ता सिद्दरमैया के पास ही रहने वाली है.

KARNATAKA UPDATE: सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने कहा कि उनके पिता अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम चरण में हैं और उन्हें सतीश जारकीहोली का मार्गदर्शन करना चाहिए. जिसके बाद से ही कर्नाटक समेत देश की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका हैं. लेकिन यह बात भी किसी से छिपी नहीं हैं कि सिद्धारमैया पहले ही मुख्यमंत्री पद छोड़ने की खबरों का खंडन कर चुके हैं.
कर्नाटक में कांग्रेस के दो खेमे माने जाते रहे हैं: कर्नाटक में कांग्रेस के अंदर दो अलग-अलग खेमे हैं. एक सिद्दरमैया का समर्थन कर रहा है और दूसरा शिवकुमार का जो की मौजूदा समय में उप मुख्यमंत्री हैं. ऐसा माना जाता हैं कि लोक निर्माण विभाग मंत्री सतीशजरकीहोली पूरी तरह से सिद्दरमैया खेमे के साथ रहे हैं. लेकिन कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि सिद्दरमैया के बेटे यतीन्द्र ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री अपने करियर के अंतिम चरण में हैं और उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें जारकीहोली जैसे किसी व्यक्ति को मार्गदर्शन देना चाहिए, जिससे शिव कुमार के खेमे को लग जाये सत्ता सिद्दरमैया के पास ही रहने वाली है.
कौन हैं CM सिद्धारमैया: वह एक भारतीय राजनेता हैं जो कि 2013 से 2018 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहने के बाद 2023 में फिर कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कमान संभाली. वह वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता है, जनता दल (सेकुलर) के सदस्य के तौर पर वे दो बार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके है.



