2024 में विजय ने तमिलागा वेट्री कझगम (TVK) पार्टी बनाई और राजनीति में कदम रखा. उनकी रैलियां जैसे करूर कैंपेन में बड़ी भीड़ आती है, जो सिनेमा से बाहर उनकी पॉपुलैरिटी दिखाती है.

VIJAY AND TAMILNADU : तमिलनाडु के करूर में रैली के दौरान हुई भगदड़ में अभिनेता और टीवीके चीफ विजय ने शनिवार को डीएमके की साजिश का आरोप लगाया है.
मामले पर DMK के वकील कहते है : डीएमके के वकील ने कहा कि पार्टी ने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसनें अदालत से एसआईटी गठित करने या मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया है.
क्या कहते है विजय की पार्टी के पदाधिकारी : TVK की कानूनी शाखा के स्टेट कॉर्डिनेटर अरिवाझगन ने मामले पर कहा हैं कि वे कल उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ के सामने यह मामला उठाएंगे. वह कहते है कि करूर की घटना में एक साजिश, एक आपराधिक साजिश थी, इसलिए हमने हाईकोर्ट से मामले की स्वतंत्र रूप से जांच करने का अनुरोध किया है, न कि किसी राज्य एजेंसी से.
क्या था मामला : आपको बता दें शनिवार को TVK प्रमुख विजय की करूर के वेलुस्वामीपुरम में हुई रैली में भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गई, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. तमिलनाडु पुलिस के डीजीपी जी वेंकटरमन के स्वीकार किया है कि अप्रत्याशित रूप से भारी भीड़ के बावजूद, रैली स्थल पर 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.
कौन हैं विजय : थलापति विजय का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है. वे चेन्नई, तमिलनाडु में पैदा हुए थे. उनके पिता एस.ए. चंद्रशेखर एक निर्देशक हैं. उन्होंने ही विजय को फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कराई. उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनके फैंस उन्हें थलापति कह कहकर बुलाते हैं, जिसका मतलब तमिल में कमांडर या नेता है. 2024 में विजय ने तमिलागा वेट्री कझगम (TVK) पार्टी बनाई और राजनीति में कदम रखा. उनकी रैलियां जैसे करूर कैंपेन में बड़ी भीड़ आती है, जो सिनेमा से बाहर उनकी पॉपुलैरिटी दिखाती है. हालांकि करूर रैली में भीड़ के कारण 31 लोगों की मौत का दुखद हादसा हुआ, लेकिन इससे उनकी राजनीतिक ताकत साफ हुई. अगले साल तमिलनाडु में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जहां विजय की पार्टी टीवीके चुनावी मैदान में होगी.