जिन विधि छात्रों को AIBE की परीक्षा का इंतजार हैं उनके लिए एक अच्छी ख़बर हैं कि जल्द BCI इस सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी करने वाला हैं. बहुत छात्रों को इस बात की चिंता लगी रहती हैं कि क्या प्रश्न पूछे जायेंगे और कितने प्रश्न लाना अनिवार्य हैं. आज इस पोस्ट में हम इसी बारे में चर्चा करने वाले हैं.

AIBE 20 : जिन छात्रों को AIBE परीक्षा का इंतजार हैं उनके लिए अच्छी ख़बर यह हैं कि काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से इस जल्द ही AIBE 20 एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट की जा सकती है. आपको आवेदन डेट्स आने के बाद इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी बीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
क्या हैं COP कैसे करें प्राप्त : अब बारी आती हैं प्रैक्टिस सर्टिफिकेट (COP) की जो भारत में कानून का अभ्यास करने के लिए आवश्यक एक अनिवार्य दस्तावेज है. AIBE की परीक्षा पास करने के बाद, बार काउंसिल, परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सफल विधि स्नातकों को COP प्रदान करता है तथा उन्हें भारतीय न्यायालयों में कानूनी प्रैक्टिस शुरू करने की अनुमति देता है. COP एक तरह से हर वकील के लिए अनिवार्य माना जाता हैं, जो एक सर्टिफिकेट व एक यूनिक नंबर के रूप में प्राप्त होता हैं.
AIBE SYLLABUS :

कितने मार्क्स होते हैं लाने : वकील को अब यह परीक्षा पास करना अनिवार्य हो गया हैं. AIBE 20 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक (3 वर्षीय एलएलबी/ 5 वर्षीय एलएलबी) पास होना अनिवार्य है. इसमें पास होने के लिए जनरल, ओबीसी कैंडिडेट्स ने स्नातक न्यूनतम 45% अंकों के साथ एवं एससी/ एसटी ने न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाने होंगे.