AIBE पास करने के बाद या पास करने से पहले उस स्टेट के बार कौंसिल में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता हैं, जिसके बाद ही वह राज्य के बार कौंसिल में COP के लिए आवेदन कर सकता हैं.

AIBE AND COP : AIBE यानी ऑल इंडिया बार एग्जाम जिसे हर एडवोकेट को पास करना अनिवार्य होता हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए allindiabarexamination.com पर फॉर्म को भरना पड़ता हैं. एडमिट कार्ड आने पर सेंटर पर एग्जाम देना होता हैं. फिर इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (COP) प्राप्त करने के पात्र हो जाते है, जो भारत में कानूनी अभ्यास शुरू करने के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है.
अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) भारत में विधि स्नातकों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है. यह भारत में कानून की प्रैक्टिस करने के लिए उम्मीदवारों की पात्रता का आकलन करने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) द्वारा आयोजित किया जाता है.
क्या हैं COP कैसे करें प्राप्त : अब बारी आती हैं प्रैक्टिस सर्टिफिकेट (COP) की जो भारत में कानून का अभ्यास करने के लिए आवश्यक एक अनिवार्य दस्तावेज है. AIBE की परीक्षा पास करने के बाद, बार काउंसिल, परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सफल विधि स्नातकों को COP प्रदान करता है तथा उन्हें भारतीय न्यायालयों में कानूनी प्रैक्टिस शुरू करने की अनुमति देता है. COP एक तरह से हर वकील के लिए अनिवार्य माना जाता हैं, जो एक सर्टिफिकेट व एक यूनिक नंबर के रूप में प्राप्त होता हैं.
बार कौंसिल (राज्य) : जानकारी के लिए आपको बताते चले किसी भी विधि स्नातक को AIBE पास करने के बाद या पास करने से पहले उस स्टेट के बार कौंसिल में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता हैं, जिसके बाद ही वह राज्य के बार कौंसिल में COP के लिए आवेदन कर सकता हैं.