अब 15 सितंबर की लास्ट डेट से 10 दिन से भी कम समय बचा है. अब तक टैक्सपेयर्स द्वारा 4.66 करोड़ से ज्यादा आईटीआर फाइल किए जा चुके हैं. ऐसे में कई टेक्निकल इशू भी आ सकते हैं और इसकी जांच लेना भी ज़रूरी होता हैं फ़ाइल किया हुआ ITR सही हैं या नहीं इन्ही सब जानकारियों को आज हम साझा करने वाले हैं.

ITR : ITR फ़ाइल करने का प्रोसेस जारी हैं, अब 15 सितंबर की लास्ट डेट से 10 दिन से भी कम समय बचा है. अब तक टैक्सपेयर्स द्वारा 4.66 करोड़ से ज्यादा आईटीआर फाइल किए जा चुके हैं. ऐसे में कई टेक्निकल इशू भी आ सकते हैं और इसकी जांच लेना भी ज़रूरी होता हैं फ़ाइल किया हुआ ITR सही हैं या नहीं इन्ही सब जानकारियों को आज हम साझा करने वाले हैं.
ITR V : आयकर विभाग ITR-V नामक एक एक्नॉलेजमेंट फॉर्म जनरेट करता है और यह इस बात का प्रूफ है कि आपका रिटर्न सफलतापूर्वक फाइल हो गया है. वेरिफाई करने के लिए :
इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करें
‘ई-फाइल’ > ‘इनकम टैक्स रिटर्न’ > ‘व्यू फाइल्ड रिटर्न्स’ पर जाएं
अपना ITR-V डाउनलोड करें और पैन, असेसमेंट ईयर, फाइल करने की डेट और रिटर्न स्टेटस जैसी जानकारी देखें
स्टेटस वेरिफाई करें : अब आपके फाइलिंग स्टेटस में ‘सक्सेसफुली ई-वेरिफाइड’ या ‘आईटीआर फाइल्ड एंड पेंडिंग वेरिफिकेशन’ दिखाई देना चाहिए, यह पेंडिंग दिखा रहा है, तो आपको आधार ओटीपी, नेट बैंकिंग, डीमैट खाते का उपयोग करके या 30 दिनों के भीतर सीपीसी बेंगलुरु को साइन किया हुआ आईटीआर-वी भेजकर ई-वेरिफिकेशन करना होगा. वेरिफिकेशन के बिना, आपका आईटीआर इनवैलिड माना जाएगा.