जैसा कि हर कोई जनता हैं गूगल जीमेल अकाउंट के लिए सिर्फ 15GB स्टोरेज ही देता है और इसके भर जाने के बाद जीमेल अकाउंट पर स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन बार-बार परेशान करने लगता है.

GMAIL STORAGE : अक्सर देखने को मिलता हैं लोग अपनी जीमेल स्टोरेज के भर जाने से काफी परेशान होते हैं. उसके बाद अपनी जीमेल को खाली करने का आलस और फिर काम करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जैसा कि हर कोई जनता हैं गूगल जीमेल अकाउंट के लिए सिर्फ 15GB स्टोरेज ही देता है और इसके भर जाने के बाद जीमेल अकाउंट पर स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन बार-बार परेशान करने लगता है.
किन mails को करें खाली : मेलबॉक्स में पड़े वो पुराने ईमेल हैं जिनमें बड़ी-बड़ी अटैचमेंट फाइलें जुड़ी होती जो ज्यादा जगह घेर लेती हैं, एक दूसरा कारण गूगल फोटोज में अपनी फोटो और वीडियो का बैकअप रखना जो मेल की स्टोरेज को जल्द फुल कर देता है.
बेकार mails को करें खाली : सबसे पहले पुरानी बड़ी अटैचमेंट फाइलें जुड़ी हों उसको खाली करें और इसके लिए आप जीमेल के सर्च बार में ‘has:attachment larger:10M’ टाइप करें, जिसके बाद आपको सबसे ऊपर वो ईमेल दिखाई देंगे जिनमें बड़ी अटैचमेंट फाइलें जुड़ी हैं. यहां से आप इन्हें आसानी से डिलीट कर सकते हैं और साथ ही ट्रैश फोल्डर में जाकर वहां से भी इन ईमेल्स को डिलीट करना होगा और स्पैम मेल भी काफी स्पेस घेर लेते हैं, आपको इन्हें भी क्लियर करना होगा. जिसके बाद आपके email की स्टोरेज खाली हो जाएगी.