यहां तक कि वकीलों के लिए आरक्षित पार्किंग में गाड़ियां लगाते हैं. ये लोग लगातार वादियों को ठगते रहते हैं.

DELHI : वकीलों की पहचान को लेकर रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन ने लिया फैसला आपको बता दे. कोर्ट परिसर में कोई भी क्लर्क, वादी या आम नागरिक सफेद शर्ट और काली पैंट पहनकर नहीं आ सकता.
क्या कहा एसोसिएशन ने : अपराधी और आरोपी भी वकीलों के कपड़े पहनकर आते हैं, यहां तक कि वकीलों के लिए आरक्षित पार्किंग में गाड़ियां लगाते हैं. ये लोग लगातार वादियों को ठगते रहते हैं.
जारी हुई नोटिस : कोर्ट परिसर में सफेद शर्ट और काली पैंट पहनने की अनुमति केवल सम्मानित वकीलों/अधिवक्ताओं को है. यह वकीलों की पेशेवर पहचान और गरिमा का प्रतीक है.
पहले भी कई बार शिकायत मिली थी कि कुछ लोग खुद को वकील या वकीलों के क्लर्क बताकर भोले-भाले वादियों को गुमराह और ठग रहे हैं.