सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 21 अगस्त 2024 को हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद के लिए अनुशंसित किया था. उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता अजय डिगपॉल और हरीश वैद्यनाथन शंकर के नाम भी भेजे गए थे.

DELHI : अधिवक्ता श्वेताश्री मजूमदार ने दिल्ली हाईकोर्ट की न्यायाधीश पद के लिए अपनी सहमति वापस ले ली है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 21 अगस्त 2024 को हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद के लिए अनुशंसित किया था. उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता अजय डिगपॉल और हरीश वैद्यनाथन शंकर के नाम भी भेजे गए थे. केंद्र सरकार ने डिगपॉल और शंकर की नियुक्तियों को 6 जनवरी 2025 को मंजूरी दे दी थी, लेकिन मजूमदार की मंज़ूरी नहीं दी थी.
एक वर्ष तक नहीं लिया गया निर्णय : आपको बता दें एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी केंद्र ने उनके नाम पर मंज़ूरी नहीं दी. इसी को लेकर मजूमदार ने अपनी सहमति वापस ले ली हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट समेत कई हाई कोर्ट में वकालत करने वाले मज़ूमदार एक अच्छे विधि विशेषज्ञ भी जाने जाते हैं.