सांसदों के विरोध के बाद दोबारा पर्ची से वोट डाले गए. इस बार बिल के पक्ष में 269 वोट और विपक्ष में 198 वोट पड़े. फिलहाल बिल को फिर जेपीसी के पास चर्चा के लिए भेज दिया गया.
ONE ELECTION : लोकसभा में मंगलवार को वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पेश कर दिया गया. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा पेश किये गए बिल पर काफी चर्चा हुई.
कितने पड़े वोट : बिल पर स्पीकर ओम बिरला ने पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग कराई. तब बिल के पक्ष में 220 और विपक्ष में 149 वोट पड़े.
सांसदों के विरोध के बाद फिर पड़े वोट : आपको बता दें विपक्षी सांसदों के विरोध के बाद दोबारा पर्ची से वोट डाले गए. इस बार बिल के पक्ष में 269 वोट और विपक्ष में 198 वोट पड़े. फिलहाल बिल को फिर जेपीसी के पास चर्चा के लिए भेज दिया गया.
फिलहाल इसके बाद भी ऐसा माना जा रहा है कि सत्तापक्ष के पास इस बिल को पास करने के लिए संसद कम है.