आपको बता दें प्रियंका आज ज़ब संसद पहुंची तो वह एक हैंडबैग लिए हुई थी, जिस पर फिलिस्तीन लिखा हुआ था. जिसके बाद से बीजेपी हमलावर हो चुकी है.
PRIYANKA GANDHI: संसद में पहुंची प्रियंका गाँधी जिस हैंडबैग के साथ वह संसद पहुंची वह एक सुर्खियों की वजह बन गया है, आपको बता दें प्रियंका आज ज़ब संसद पहुंची तो वह एक हैंडबैग लिए हुई थी, जिस पर फिलिस्तीन लिखा हुआ था. जिसके बाद से बीजेपी हमलावर हो चुकी है.
प्रियंका ने X पर लिखा था- सही सोच रखने वाले हर व्यक्ति और दुनिया की हर सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे इजराइल सरकार के नरसंहार की निंदा करें और उन्हें रोकने के लिए मजबूर करें.