सिविल कोर्ट ने वहाँ सर्वे का आदेश दिया था. इसी सर्वे के समय हिंसा भड़क उठी थी. जिसमे कई लोगो की जान भी चली गयी.
SUPREME COURT: संभल मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद से जुड़े मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस और संभल ज़िला प्रशासन को कहा कि ‘पूरी तरह तटस्थ’ रहकर शांति बहाल करने का निर्देश दिया है.
क्या था मामला : आपको बता दें उत्तर प्रदेश के संभल में 16वीं सदी के एक ध्वस्त मंदिर में मस्जिद बनाए जाने के दावे से जुड़ा मामला वहाँ के सिविल कोर्ट में आया था. इसके बाद सिविल कोर्ट ने वहाँ सर्वे का आदेश दिया था. इसी सर्वे के समय हिंसा भड़क उठी थी. जिसमे कई लोगो की जान भी चली गयी.
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा : सुप्रीम कोर्ट में संभल की शाही जामा मस्जिद के मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने मस्जिद के मामले में सिविल कोर्ट की सभी सुनवाई को रोकने का आदेश दिया. बेंच ने ये भी कहा कि सिविल कोर्ट के एडोवेकेट कमिश्नर की तैयार सर्वे रिपोर्ट सीलबंद कवर में रखी जाए.