भारत ने कहा हैं कि बांग्लादेश की सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए व जो भी घटनाएं वहाँ हुई हैं, उन्हें ‘मीडिया की अतिशयोक्ति’ बताकर ख़ारिज नहीं किया जा सकता है.
BHARAT AND BANGLADESH : भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर बांग्लादेश को आड़े हाथ लिया है. भारत ने कहा हैं कि बांग्लादेश की सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए व जो भी घटनाएं वहाँ हुई हैं, उन्हें ‘मीडिया की अतिशयोक्ति’ बताकर ख़ारिज नहीं किया जा सकता है.
क्या कहा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने: ”बांग्लादेश की सरकार के साथ भारत ने लगातार हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले का मुद्दा मज़बूती से उठाया है. हम इस मामले को लेकर स्पष्ट हैं कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए.”
वह आगे कहते है कि ”इन मामलों को मीडिया की अतिशयोक्ति कहकर ख़ारिज नहीं किया जा सकता है. हम एक बार फिर से कह रहे हैं कि सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश की सरकार क़दम उठाए.”