CJI चंद्रचूड़ ने ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, हार्वर्ड लॉ स्कूल, येल लॉ स्कूल और दक्षिण अफ्रीका के विटवाटरसैंड विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में व्याख्यान दिए है.
CJI: जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ के नाम से जाने जाते है. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल कर साल 1982 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. जिसके बाद उन्होंने 1986 में अमेरिका के हार्वर्ड लॉ स्कूल से एलएलएम और डॉक्टरेट इन जूरिडिकल साइंसेज (एसजेडी) की उपाधि प्राप्त की.
करियर का सफर : 10 नवंबर 2024 को रिटायर्ड होने वाले CJI मुख्य रूप से बॉम्बे हाईकोर्ट और भारत के सर्वोच्च न्यायालय में वकालत के लिए जाने जाते थे. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, हार्वर्ड लॉ स्कूल, येल लॉ स्कूल और दक्षिण अफ्रीका के विटवाटरसैंड विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में व्याख्यान दिए है.
न्यायाधीश का सफर : 29 मार्च 2000 को न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने वाले जस्टिस चंद्रचूड़ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुँचे, जिसके बाद 31 अक्टूबर 2013 को जस्टिस चंद्रचूड़ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली और CJI चंद्रचूड़ को 13 मई 2016 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया.