बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद भी उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. ऐसे मे यह उपचुनाव बहुत ही दिलचस्प माना जा रहा है सभी पार्टियों ने कमर कस ली हैं, ऐसे मे देखना होगा कौन किस सीट पर बाज़ी मारेगा.
UP POLITICS: दीपावली के बाद उपचुनाव मे जुटी सभी पार्टियां, सभी दलों के बड़े नेता अब प्रचार में उतरेंगे. भाजपा, सपा व बसपा ने अपने नौ सीटों पर तैयारियां शुरू कर दी है.
हो सकती है अखिलेश और राहुल की संयुक्त सभा : इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव व राहुल गांधी की संयुक्त सभा की भी संभावना जतायी जा रही हैं.
बीजेपी का जन संपर्क अभियान : भाजपा ने भी नेताओं को जनसम्पर्क बढ़ाने का अभियान चलाने को कहा है. बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद भी उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. ऐसे मे यह उपचुनाव बहुत ही दिलचस्प माना जा रहा है सभी पार्टियों ने कमर कस ली हैं, ऐसे मे देखना होगा कौन किस सीट पर बाज़ी मारेगा.