NEET के संबंध में दो तरह की अव्यवस्था का विषय सामने आया है. शुरुआती जानकारी थी कि कुछ स्टूडेंट्स को कम समय मिलने के कारण ग्रेस नंबर दिए गए.

DHARMENDRA PRADHAN : NEET पेपर के मामले को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान सामने आया हैं, आपको बता दें उन्होंने कहा कि NEET के रिजल्ट में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं. जो भी बड़े अधिकारी इसमें शामिल पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और उन्होंने कहा कि परीक्षा लेने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) में सुधार की जरूरत है.
क्या कहा धर्मेंद्र प्रधान ने : नीट की परीक्षा के मामले में केंद्र सरकार हुई सख्त, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि NEET के संबंध में दो तरह की अव्यवस्था का विषय सामने आया है. शुरुआती जानकारी थी कि कुछ स्टूडेंट्स को कम समय मिलने के कारण ग्रेस नंबर दिए गए. वह कहते हैं कि दो जगहों पर कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं. मैं छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं कि इसे भी सरकार ने गंभीरता के साथ लिया है.