साइबर ठगों ने नए-नए पैतरे आज़मा कर डिजिटल युग को चैलेंज कर दिया हैं, इस बार मामला फ़िरोज़ाबाद से सामने आया हैं, बता दें टेलीग्राम एप के जरिए कमाई का लालच दिया गया.

CYBER CRIME : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद साइबर ठगी को लेकर एक केस सामने आया हैं, बता दें इस बार टेलीग्राम के ज़रिये 25 लाख की चपत लग गयी हैं.
क्या था मामला : साइबर ठगों ने नए-नए पैतरे आज़मा कर डिजिटल युग को चैलेंज कर दिया हैं, इस बार मामला फ़िरोज़ाबाद से सामने आया हैं, बता दें टेलीग्राम एप के जरिए कमाई का लालच दिया गया, फिर 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी हैं. और तो और ज़ब 25 लाख देने वाले ने पैसे वापस मांगे तो उस पर 50 प्रतिशत और भेजने का दबाव बनाया. फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू की. इस तरह साइबर ठगों ने नए-नए पैतरे आज़माना शुरू कर दिया हैं.