अभिनेत्री लैला खान और उसके परिवार के मर्डर के मामले में 14 साल पुराने केस का फैसला दें दिया हैं, सेशन कोर्ट ने दोषी पाए गए सौतेले पिता परवेज टाक को सजा-ए-मौत सुनाई है.
LAILA KHAN: अभिनेत्री लैला खान व परिवार के मर्डर केस का आया फैसला, बता दें इस चर्चित मामले को लेकर कोर्ट ने दोषी पाए गए सौतेले पिता परवेज टाक को सजा-ए-मौत सुनाई है.
मुंबई की सेशन कोर्ट ने सुनाया फैसला : कोर्ट ने अभिनेत्री लैला खान और उसके परिवार के मर्डर के मामले में 14 साल पुराने केस का फैसला दें दिया हैं, सेशन कोर्ट ने दोषी पाए गए सौतेले पिता परवेज टाक को सजा-ए-मौत सुनाई है. मामले को लेकर कोर्ट ने परवेज टाक को हत्या और सबूतों को नष्ट करने के लिए दोषी पाया.
क्या था मामला : बता दें यह मामला 14 वर्ष पुराना है, लैला के सौतेले पिता ने उसकी मां व चार भाई-बहनों की हत्या की थी, हत्या के बाद फार्म हाउस में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था, इसी को लेकर कोर्ट ने हत्या और सबूतों को नष्ट करने के लिए दोषी पाया, और सौतेले पिता परवेज टाक को सजा-ए-मौत की सज़ा दी.