पपुआ न्यू गिनी में हुआ भूस्खलन और कम से कम 100 लोगो की हुई मौत, भारी मात्रा में घर हुए तबाह.
LANDSLIDE : पपुआ न्यू गिनी में हुआ भूस्खलन और कम से कम 100 लोगो की हुई मौत, बता दें मीडिया से मिली ख़बर के मुताबिक एंगा प्रांत में काओकालम गांव के पास सुबह करीब तीन बजे आया भूस्खलन जिससे बड़ी मात्रा में घर तबाह हो गए, बताया जा रहा हैं कि राहत-बचाव कर्मी फसें लोगो को निकालने का काम कर रहे हैं.