सिसोदिया ने अपने लक्ष्य के अनुरूप सार्वजनिक फीडबैक तैयार करके उत्पाद शुल्क नीति बनाने की प्रक्रिया को विकृत कर दिया.
MANISH SISODIA: मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, बता दें आबकारी नीति घोटाला में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है.
क्या कहा दिल्ली हाईकोर्ट ने : बता दें दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों ही मामले में नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. असल में जमानत देने से इनकार करने के निर्णय को सिसोदिया ने दिया था चुनौती. इस मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त लहज़े में कहा सिसोदिया का आचरण लोकतांत्रिक सिद्धांतों के साथ बड़ा विश्वासघात है. दिल्ली हाईकोर्ट आगे कहती हैं कि यह मामला मनीष सिसोदिया द्वारा सत्ता के गंभीर दुरुपयोग और विश्वास के उल्लंघन को दर्शाता है. कोर्ट कहती हैं कि सिसोदिया ने अपने लक्ष्य के अनुरूप सार्वजनिक फीडबैक तैयार करके उत्पाद शुल्क नीति बनाने की प्रक्रिया को विकृत कर दिया.