युवाओं के चहेते रॉकी भाई की कुछ नई फ़िल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल KGF में अपने दमदार एक्शन के लिए पहचाने जाने वाले रॉकी भाई…
YASH FILM: युवाओं के चहेते रॉकी भाई की कुछ नई फ़िल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल KGF में अपने दमदार एक्शन के लिए पहचाने जाने वाले रॉकी भाई की कुछ नई फ़िल्म भी पूरी तरह से धमाल मचाने के मूड में हैं, रॉकी भाई की आने वाली कुछ धमाकेदार फ़िल्म का दर्शकों में इंतजार लगातार बना हुआ हैं.
रामायण : जानकारी के अनुसार दर्शकों में काफ़ी समय से इंतज़ार रामायण फिल्म का जिसकी शूटिंग साल 2025 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी. बता दें इस फ़िल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में हैं और युवाओं के चहेते यश रावण बन रहे हैं. इस फ़िल्म को रोल करने के साथ यश फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.
KGF 3: रॉकी भाई के नाम से फेमस करने वाली फ़िल्म के अगले पार्ट का दर्शकों में बेसब्री से इंतज़ार हैं, बता दें KGF 3 की स्क्रिप्ट भी लिखी जा चुकी है. प्रोड्यूसर विजय किरागंडू और यश भी अपने पहले से कमिट प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार जल्द ही इस फ़िल्म पर काम शुरू कर दिया जाएगा.
टॉक्सिक: केजीएफ व रामायण के साथ लोग इस फ़िल्म का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, बताया जा रहा हैं, इस फ़िल्म में यश के साथ उनकी बहन का एक मज़बूत रोल होगा, फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम लगभग पूरा हो चुका है. पिक्चर को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म में यश मेन लीड में हैं. जैसा कि बताया गया कि यश के साथ फिल्म में सेकंड लीड में एक महिला होंगी, जो यश की बहन का रोल निभाएंगी.
इन सभी फिल्मो का दर्शकों में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा हैं, KGF में अपने अहम रोल के साथ फेमस हुए यश आगे भी कुछ ऐसी ही फ़िल्म लेकर आने वाले हैं.