क्रिमिनल लॉ को लेकर एडवोकेट विशाल तिवारी की तरफ से याचिका दायर की गयी है. इस याचिका में कहा गया हैं कि तीनों बिल संसद में बिना बहस के पास कर दिए गए हैं.
SUPREME COURT AND CRIMINAL LAW: सुप्रीम कोर्ट में कल यानी 20 मई को 3 नए आपराधिक कानूनों को लेकर होंगी सुनवाई. इस मामले में सरकार का कहना है कि इन भारतीय दंड संहिता में सुधारों के बाद ये तीनों कानून बने.
एडवोकेट विशाल तिवारी ने दायर की याचिका : बता दें तीनों क्रिमिनल लॉ को लेकर एडवोकेट विशाल तिवारी की तरफ से याचिका दायर की गयी है. इस याचिका में कहा गया हैं कि तीनों बिल संसद में बिना बहस के पास कर दिए गए हैं, उस समय ज्यादातर विपक्षी सांसद सस्पेंड थे. जिसको लेकर कल सुनवाई होनी हैं.